Patna Metro News: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो के परिचालन होने का इंतजार कर रहे लोगो केलिए अच्छी खबर आ रही है. पटना मेट्रो कॉरिडोर 2 के अंतर्गत बन रहे ISBT से पटना जंक्शन वाली लाइन के टीबीएम ‘डाउनलाइन’ के लिए सुरंग का काम शुरू कर दिया गया है. इस सुरंग की लम्बाई 2302 मीटर होगी. यह सुरंग पटना विश्वविद्यालय से गाँधी मैदान तक बनेगी.
मालूम हो की पिछले महीने ही मोइन उल हक स्टेडियम स्टेशन से पटना यूनिवर्सिटी तक अंडर ग्राउंड सुरंग बनाने का काम पूरा हो गया है. उस समय लोगो ने काफी ख़ुशी जाहिर की थी की धीरे-धीरे ही सभी लेकिन मेट्रो काम आगे बढ़ रहा है. अब इसमें एक नया काम शुरू कर दिया गया है. अब एक नए सुरंग पर काम शुरू हो गया है. पटना विश्वविद्यालय से गाँधी मैदान के लिए सुरंग बनाने के लिए टनल बोरिंग मशीन को निचे उतार दिया गया है.
यह टनल 2302 मीटर का होगा. यह टनल पटना विश्वविद्यालय से PMCH होते हुए गाँधी मैदान जाएगी. पटना मेट्रो का यह टनल फेज 1 और कॉरिडोर 2 का हिस्सा है. बता दें की कॉरिडोर 2 के तहत ISBT से पटना जंक्शन के लिए मेट्रो चलेगी. इस कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे. जिसमे न्यू ISBT, जीरो मिले, भूतनाथ, मलाही पकड़ी, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विज्ञान महाविद्यालय, पी एम सी एच अस्पताल, गांधी मैदान, आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन पहुचेगी.
आपको जानकारी के लिए बता दें की पटना मेट्रो को साल 2025 के मार्च तक परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले फेज में कुल दो कॉरिडोर बनेंगे. पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनीचक के बीच बनेगी. यह लाइन पटना का रेड लाइन मेट्रो से जाना जायेगा. और दूसरा कॉरिडोर जिसकी चर्चा ऊपर की गई है. इस लाइन को पटना मेट्रो ब्लू लाइन के नाम से जाना जायेगा.