Patna to Delhi Bullet train
Patna to Delhi Bullet train

Patna to Delhi Bullet Train : वर्तमान में बिहार के पटना से दिल्ली वाली रेल रूट सबसे व्यस्त रेल रूट में से एक है. पटना से दिल्ली के लिए लगभग एक दर्जन ट्रेन का परिचालन होता है. सभी ट्रेन में खचाखच भीड़ होती है. कुछ सुपर फ़ास्ट ट्रेन को छोड़ कर पटना से दिल्ली पहुचने में लगभग 17 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन अब यह 17 घंटे का समय घट कर 3 घंटे का हो जायेगा. आइये जानते है ये कैसे होगा.

देश में बुलेट ट्रेन को लेकर अक्सर खबर आती रहती है. ऐसा माना जा रहा है की सबसे पहले मुंबई से अहमदाबाद के बीच साल 2026 में बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. उसके बाद दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली से अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी. अब खबर आ रही है की दिल्ली हावड़ा बुलेट की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई. दिल्ली वाराणसी बुलेट को एक्सटेंड करके इस बुलेट ट्रेन को पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक चलाई जाएगी.

दिल्ली हावड़ा बुलेट ट्रेन के रूट में ही पटना जंक्शन आएगी. इसीलिए पटना से दिल्ली जाने में मात्र 3 घंटे का समय लगेगा. दिल्ली हावड़ा बुलेट ट्रेन बिहार के पटना , बक्सर और गया जिले में रुकते हुए गुजरेगी. यह बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से पटना से दिल्ली मात्र 3 घंटे में पहुच जाएगी.

मालूम हो की अभी एक महीने पहले ही पटना से दिल्ली के लिए वन्दे भारत ट्रेन की खबर आई थी. इसमें ये पता चला था की पटना दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन मात्र 9 घंटे में सफ़र समाप्त कर देगी. लेकिन अब इससे भी आगे की बात सामने आ रही है. बुलेट ट्रेन के परिचालन से मात्र 3 घंटे में पटना से दिल्ली जा सकेंगे.

जानकारी के लिए बता दें की पटना से दिल्ली के लिए डायरेक्ट बुलेट ट्रेन की अभी कोई बात नहीं की गई है. लेकिन दिल्ली वाराणसी बुलेट ट्रेन और वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन के मध्यम से पटना का सफ़र किया जा सकता है. यह एक ब्रेक जर्नी हो सकती है. यह बुलेट ट्रेन की परियोजना में अभी बहुत समय है. साल 2031 तक दिल्ली वाराणसी बुलेट चलने का लक्ष्य है. और फिर उसके बाद हावड़ा के लिए चलाई जाएगी.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...