अगर आप भी ट्रेन से बिहार के कटिहार जंक्शन से अमृतसर के लिए सफ़र करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की खबर है. क्योकिं आज के इस खबर में हम बिहार के कटिहार जंक्शन से अमृतसर जाने वाली कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के नया टाइमटेबल के बारे में बताने जा रहे है. जो बीते दिन जारी हुआ है.
कटिहार जंक्शन से अमृतसर जाने वाली कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 05736 है. जो अब नए टाइमटेबल के अनुसार कटिहार जंक्शन से 18 सितम्बर से 27 नवम्बर तक हर बुधवार के दिन रात के 9 बजे खुलेगी और रास्ते में पूर्णिया, दरभंगा, गोरखपुर, मुरादाबाद जंक्शन होते हुए बास जंक्शन को पार कर अपनी आखरी स्टोपिज अमृतसर जंक्शन में तीसरे दिन सुबह 09:45 पहुँच जाएगी.
वही अमृतसर से वापसी में कटिहार आने वाली अमृतसर – कटिहार स्पेशल ट्रेन है. जिसकी गाड़ी संख्या 05735 है. जो अमृतसर जंक्शन से नए टाइमटेबल के अनुसार 20 सितम्बर से 29 नवम्बर तक हर शुक्रवार के दिन दोपहर के 13:25 बजे खुलेगी और सेम उसी रेट से चलकर दुसरे दिन अपनी आखरी स्टोपिज कटिहार जंक्शन में रात के 23:45 बजे पहुंचेगी. वही उस समय तक यह स्पेशल ट्रेन दोनों बगल से कुल 11 फेरें लगाएगी.