बिहार की राजधानी पटना से वर्तमान में कुल 4 वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है. पहला पटना हावड़ा वन्दे भारत ट्रेन, दुसरा पटना रांची वन्दे भारत ट्रेन , तीसरा पटना गोमती नगर वन्दे भारत ट्रेन और चौथा न्यूजलपाईगुड़ी वन्दे भारत ट्रेन. ये सभी ट्रेने बिहार के लोगो को खूब पसंद आ रही है. लोग खूब हर्षोल्लास से इस शानदार लक्ज़री वाले ट्रेन में आराम से अपने गंतव्य तक पहुचते है.
रेलवे द्वारा अब इन सभी ट्रेनों के मेंटेनेंस और रख रखाव के लिए 200 करोड़ के निवेश की घोषणा कर डाली है. मालूम हो की बिहार के दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र स्टेशन के पास इन सभी वन्दे भारत के रख रखाव के लिए मेंटेनेंस हब बनाने का फैसला किया है. अभी हाल ही में पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग काम्प्लेक्स को 20 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया गया है.
अब बारी दानापुर के समित पाटलिपुत्र स्टेशन के पास बड़ा वन्दे भारत मेन्टेनेन्स हब बनाने की है.इसके लिए रेलवे ने 200 करोड़ की लगत से बड़ा मेन्टेनेन्स हब बनाने का प्लान कर रही है. इसके तहत पाटलिपुत्र के पास वाशिंग पिट लाईन का निर्माण किया जायेगा. इस पिट की लम्बाई 630 मीटर होगी. इसके अलावा मेंटीनेंस के लिए शेड युक्त वे-लाईन की व्यवस्था की जाएगी.
वन्दे भारत के लिए ओवरहेड वायर (ओएचई) की भी सभी लाइन पर व्यवस्था की जाएगी. ट्रेन और बोगी रिपेयर के लिए हेवी रिपेयर शेड एवं बोगी रिपेयर शेड दोनों अलग अलग बनाया जायेगा. यहाँ पर एक बार में 10 ट्रेन का मेंटेनेंस किया जायेगा. उस ट्रेन की लम्बाई 24 ट्रेन से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.