बिहार के विभिन्न जिलों में डीजल और पेट्रोल के भाव में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. आज सुबह ही कई जिलों में डीजल और पेट्रोल के नए रेट जारी कर दिए गए. अररिया, बांका, दरभंगा, कटिहार और मुंगेर जैसे जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है.
बिहार के अररिया, बांका, दरभंगा, कटिहार, और मुंगेर में तेल की कीमतों में कमी होने के कारण वहां के लोग खुश हैं. अररिया में डीजल कल 93.81 रुपया प्रति लीटर मिल रहा था वहीं आज 27 पैसे की गिरावट आ गई है. आज की कीमत डीजल की अररिया में 93.54 रुपया है. बांका में 67 पैसे की कमी आई है. आज की कीमत बांका में 92.74 रुपया प्रति लीटर है.
दरभंगा जिला में आज 92.65 रुपया प्रति लीटर डीजल मिल रहा है. याना 17 पैसे की कमी आई है. कटिहार जिले में कल डीजल 93.86 रुपया था वही आज 93.39 रुपया प्रति लीटर है. आज 47 पैसे की कमी आई है.
पेट्रोल में अररिया जिला में आज 29 पैसे की कमी आई है. आज यहाँ पेट्रोल के भाव 106.80 रुपया प्रति लीटर है. बांका में पेट्रोल आज 105.94 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है आज यहाँ 72 पैसे की कमी आई है. दरभंगा जिले में पेट्रोल के भाव में 19 पैसे की कमी आई है. दरभंगा का आज का भाव 105.84 रुपया प्रति लीटर है.
वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में डीजल के दामों में वृद्धि भी देखी गई है. भागलपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 52 पैसे की वृद्धि हुई है. बेगूसराय में 18 पैसे, सारण में 45 पैसे, सिवान में 35 पैसे, और गया में 27 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है.