धीरे धीरे अब स्पेशल ट्रेन के फेरे में कमी की जा रही है. यही कारण है की रेलवे ने बिहार राज्य के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है. जहाँ जहाँ से समय सारणी में बदलाव किये गए है उनमे मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर और गया स्टेशन शामिल हैं. जानकारी के अनुसार ज्यादातर दिल्ली और आनंद विहार को जाने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव मुख्य रूप से रेलवे के परिचालन में सुधार करना है. अब भीड़ कम हो गई है. ट्रेन ट्रैफिक को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं. आइये जानते है किन किन ट्रेन के समय और शेड्यूल में बदलाव हुआ है.

02397 – गया-आनंद विहार स्पेशल
बदला हुआ शेड्यूल: 11-31 दिसंबर, सप्ताह में 3 दिन (बुधवार, शुक्रवार, सोमवार)
02398 – आनंद विहार-गया स्पेशल
यह ट्रेन 12 दिसंबर-01 जनवरी, सप्ताह में 3 दिन (गुरुवार, शनिवार, मंगलवार)
05283 – मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल
बदला हुआ शेड्यूल: 14-31 दिसंबर, सप्ताह में 2 दिन (मंगलवार, शुक्रवार)
05284 – आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल
बदला हुआ शेड्यूल: 15 दिसंबर-01 जनवरी, सप्ताह में 2 दिन (बुधवार, शनिवार)


04493 – सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल
13 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन, बरौनी-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज से, रात 1:20 बजे डीडीयू पहुंचेगी और अगले दिन 03:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. जिन यात्री को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही है वो IRCTC के वेबसाइट पर जाकर एक बार फिर से टिकट चेक कर सकते है.