Bihar Heavy Rain Alert
Bihar Heavy Rain Alert

Bihar Rain Update : बिहार में गर्मी और तापमान अब अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ चूका है. पटना स्थित मौसम विभाग ने सूबे के 26 जिलो में लू अलर्ट जारी कर दिया है. लेकिन कुछ जिले ऐसे भी है जहाँ मुसलाधार बारिश की सम्भावना जताई जा रही है. आइये जानते है कहाँ होगी बारिश और कहाँ बरसेंगे लू.

बता दें की दक्षिण छत्तीसगढ़ के पास एक एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. इसके अलावा एक और एक चक्रवाती परिसंचरण असाम के पास बन रहा है. यह एक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. वहां से बिहार के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभवना जताई गई है. बारिश होने वालों जिलों में अररिया और किशनगंज के साथ इसके आसपास के इलाके शामिल है.

बिहार के पड़ोस में अगर यह चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय होता है तो कई जिलों में तेज हवाए के साथ बिजली चमकने और गिरने की सम्भावना बनेगी. साथ ही जमकर बारिश भी हो सकती है. आइये जानते है की बिहार में किस जिले में रहेगा कितना तापमान :

जिलाअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)दिन
शेखपुरा43.920.1रविवार
सहरसा4222रविवार
भोजपुर4228रविवार
सीतामढ़ी4226रविवार
अररिया4024रविवार
बेगूसराय4028रविवार
जमुई4024रविवार
शिवहर4024रविवार
सुपौल4022रविवार
गोपालगंज4026रविवार
औरंगाबाद4026रविवार
भागलपुर4024रविवार
नवादा4026रविवार
गया4026रविवार
गोपालगंज4026रविवार
गया4026रविवार
बेगूसराय4028रविवार
नालंदा4026रविवार
मुंगेर4026रविवार
खगड़िया4024रविवार
मुंगेर4026रविवार
भागलपुर4024रविवार
बेगूसराय4028रविवार
लखीसराय4026रविवार
नालंदा4026रविवार
मुंगेर4026रविवार
भागलपुर4024रविवार
बेगूसराय4028रविवार
लखीसराय4026रविवार
जहानाबाद4026रविवार

हालाँकि वर्तमान में तो पुरे बिहार में आने वाले 24 से 48 घंटों में मौसम में एक से तीन डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. जिसके कारण कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री भी छू सकता है. पुरे सूबे में लू का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...