Bihar Weather Update : Heavy Rain in Bihar: बिहार में अप्रैल में महीने में ऐसी प्रचंड गर्मी कभी नहीं हुई थी. बिहार के लगभग 18 जिलों में हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीँ सूबे के कुछ हिस्से में जमकर बारिश भी हुई है. बीते शाम औरंगाबाद में शाम को मौसम ने अचानक करवट ले ली. जिले में अचानक आंधी के साथ आई बारिश कई घंटों तक बिजली गुल रही.

वहीँ अधिकांश जिले में तपती धूप के कारण लोगो का हालत ख़राब है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के कारण राज्य में कभी भी मौसम में परिवर्तन हो सकता है. आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ धुल भरी आंधी चलेगी. मेघ गर्जन होगा और मूसलाधार बारिश हो सकती है. रात के समय में भारी बारिश के आसार है.

दरभंगा, भागलपुर, मधेपुरा, औरंगाबाद में ओलावृष्टि के संकेत दिए गए है. आसमान में अचानक काले बादल आयेंगे. बारिश होने से ठंडी हवा भी चलेगी. ओलावृष्टि से खेत में लगे फसल को भी नुकसान हो सकता है.

बता दें की बीते शाम को औरंगाबाद में आंधी-पानी के साथ तापमान में गिरावट ने गर्मी को कम किया है. यहाँ के ओग राहत की सांस ले रहे है. हालाँकि की कई घंटो तक यहाँ की बिजली बंद रही. लेकिन मौसम में ठंडक होने के कारण ज्यादा दिक्कत नहीं हुई.

लेकिन कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. सूबे के अधिकांश लगभग 20 जिले में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. IMD (India Meteorological Department) ने लोगो को हिदायत दी है की दोपहर के 1 से 4 बजे तक घर से न निकले. जरुरी हो तो सर पर कोई कपडा से ढक कर ही बाहर धुप में निकले. इन सभी जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ऊपर है. कई जिलों में तो तापमान 45 degree को भी पार का चूका है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...