बिहार के बांका जिले को 58 KM लंबी सड़क की सौगात, 650 करोड़ की लागत से बनेगा मार्ग
बिहार के बांका जिले के कई प्रखंडो के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जा रहा है की इस इलाके में लंबे समय से जिस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी उसका रास्ता अब साफ हो गया है. जी हां जानकारी के अनुसार बांका जिले के धोरैया से मुंगेर जिले के असरगंज तक 58 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है. यह सड़क 4 लें की हो सकती है. हालाँकि अभी इस परियोजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति ही मिली है लेकिन काम जल्दी ही शुरू होने की सम्भावना है. इस रोड के बन जाने से जिन प्रखंडो को सुविधा होगी उनके नाम निम्नलिखित है.
इस सड़क के निर्माण के बाद निचे दिए गए सभी प्रखंड को सुविधा मिलेगी.
धोरैया
मुंगेर
असरगंज
अमरपुर
रजौन
बांका
इसकी सड़क की निर्माण में कुल लागत लगभग 650 करोड़ रुपये होगी. इस सड़क के निर्माण से बांका और मुंगेर जिलों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा.सिर्फ इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट में इस रोड पर आने वाले कई प्रमुख निर्माण कार्य जैसे पुल, पुलिया, रोड ओवर ब्रिज, और बाइपास भी बनाने का निर्णय लिया गया है. धोरैया से असरगंज तक बनने वाली इस सड़क के रूट की लंबाई 58 किलोमीटर होगी. यह सड़क बांका जिले को मुंगेर जिले से सीधे जोड़ने का काम करेगी.