भारत में डीजल और पेट्रोल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर बहुत निर्भर करती हैं. वैसे तो सभी महानगर के डीजल और पेट्रोल के भाव पिछले कुछ दिनों से स्थिर है. लेकिन बिहार जैसे राज्यों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है. बिहार के छोटे-छोटे जिलों में डेली कुछ न कुछ रेट में बदलाव होता ही है. आइये कुछऐसे जिले के बारे में जानते है जहाँ डीजल और पेट्रोल के रेट में कमी आई है.
अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आती है. इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी पड़ता है. लेकिन छोटे-छोटे जिलों में वहां के लोकल मापदंड का प्रभाव होता है. तेल कंपनी सुबह 6 बजे प्रतिदिन अपना रेट फिक्स करती है. इसी में कुछ जिलों में रेट बढ़ जाता है तो कुछ जिलों में रेट घट जाता है.
बिहार के पश्चिम चंपारण में आज सबसे ज्यादा डीजल का रेट कम हुआ है. यहाँ आज का डीजल का भाव 93.80 रुपया प्रति लीटर है. जबकि कल यहाँ 94.30 रुपया प्रति लीटर डीजल चल रहा है. कुल 50 पैसे की कमी आई है. वहीँ दूसरा जिला पूर्णिया है जहाँ 41 पैसे की कमी आई है. आज का रेट यहाँ का 93.10 रुपया प्रति लीटर है. वहीँ मधेपुरा में आज 31 पैसे की कमी आई है. आज का डीजल का भाव 93.00 रुपया है.
पेट्रोल में बात करे तो भोजपुर जिलें में 105.83 रुपया प्रति लीटर पेट्रोल का दाम है. कल यहाँ 106.22 रुपया प्रति लीटर था. यहाँ कुल 39 पैसा की गिरावट आई है. बिहार का दूसरा जिला गोपालगंज है यहाँ पर 23 पैसे की गिरावट आई है. गोपालगंज में कल पेट्रोल 106.46 रुपया था और आज 106.23 रुपया प्रति लीटर है.
वहीँ बिहार की राजधानी पटना में भी डीजल में मामूली उछाल देखने को मिला है. आज पटना में डीजल 92.32 रुपया है. कल 92.04 रुपया प्रति लीटर था. मतलब यह की यहाँ डीजल 28 पैसा महंगा हो गया है. वहीँ पेट्रोल कल 105.18 रुपया मिल रहा था आज का भाव 105.48 रुपया प्रति लीटर हो गया है. कुल 30 जैसे की तेजी आई है.