बिहार के दरभंगा और समस्तीपुर के बीच वर्तमान में 2 लेन का हाईवे बना हुआ है. इस पर अभी यात्रा करते है. लेकिन खबर आ रही है की इस टू लेन को फोरलेन में कन्वर्ट किया जायेगा. बस कुछ ही दिनों में अब लोगो को आवागमन और सुविधाओं में बड़ा बदलाव आने वाला है. यह हम इसलिए कह रहे है की दरभंगा से समस्तीपुर के बीच की टू-लेन सड़क को फोर-लेन हाईवे में बदलने का निर्णय लिया गया है. दरभंगा और समस्तीपुर के बीच की मौजूदा टू-लेन सड़क को चौड़ा करके फोर-लेन में बदला जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए संबंधित विभाग ने भू-अर्जन प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस हाईवे के निर्माण के कई फ्लाईओवर – पुल पुलिया भी बनाए जाएंगे. फोर-लेन सड़क बनने के बाद दरभंगा से समस्तीपुर के बीच यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा. वर्तमान में टू-लेन सड़क पर भारी वाहनों और यातायात की वजह से कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

फोर-लेन सड़क से दरभंगा और समस्तीपुर के बीच व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी. चौड़ी सड़क और फ्लाईओवर से दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी. यातायात में तेजी आएगी और सफर का समय घटेगा. दरभंगा और समस्तीपुर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों को भी बेहतर सड़क नेटवर्क का लाभ मिलेगा. फोर-लेन सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. अधिकारियों ने इस कार्य को तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया है.

निम्नलिखित जगहों को फायेदा होगा.
दरभंगा (Darbhanga)
समस्तीपुर (Samastipur)
मधुबनी (Madhubani)
रुन्नीसैदपुर (Runnisaidpur)
अथरी चौक (Athri Chowk)
खड़का (Kharka)
रुन्नीसैदपुर राम जानकी मंदिर (Runnisaidpur Ram Janaki Mandir)
चकदोनई (Chakdonia)
अथरी बाजार (Athri Bazar)
खड़का बांध (Kharka Bandh)
दिल्ली मोड़ (Delhi Mod)
चट्टी चौक (Chhatti Chowk)
पंडासराय (Pandasarai)
बाघ मोड (Bagh Mod)
दोनार (Donar)