पिछले 2-3 वर्षो से रेल यातायात में कायाकल्प हो रहा है. पुराने ट्रेन को हटा कर अब वन्दे भारत ट्रेन , अमृत भारत ट्रेन, नमो भारत ट्रेन, Rapidx ट्रेन , मेट्रो ट्रेन. रैपिड रेल और बुलेट ट्रेन अपना जगह बना चूका है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक शानदार सुविधा उपलब्ध कराने की पुरजोर कोशिश कर रही है. बिहार की राजधानी पटना से नार्थ ईस्ट न्यू जलपाईगुड़ी के लिए सुपर फ़ास्ट ट्रेन की सुविधा दे दी गई है.
वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22234) ने पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच यात्रा को अत्यंत सुविधाजनक और तेज बना दिया है. पटना – न्यू जलपाईगुड़ी – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन केवल 6 घंटे 55 मिनट में 471 किलोमीटर की दूरी तय करती है. अभी यह ट्रेन अपने पुरे रफ़्तार से नहीं चलती है. अगर ये ट्रेन अपने पुरे रफ़्तार से चलेगी तो यह यात्रा मात्र 4 से 5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
यह वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन सेवा देती है: सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, और रविवार. पटना – न्यू जलपाईगुड़ी – पटना के दौरान ट्रेन कुल 7 स्टॉप्स पर रुकती है. आइये जानते है सभी स्टेशन के बारे में :
यात्रा का विवरण और समय सारिणी
वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन (पीएनबीई) से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करती है और न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) में रात 8:00 बजे पहुंचती है. इसकी यात्रा के प्रमुख स्टॉप्स और समय निम्नलिखित हैं:
पटना जंक्शन (पीएनबीई) – प्रस्थान समय: 13:00
पटना साहिब (पीएनसी) – प्रस्थान समय: 13:12
बेगूसराय (बीजीएस) – प्रस्थान समय: 15:18
खगड़िया जंक्शन (केजीजी) – प्रस्थान समय: 15:48
नवगछिया (एनएनए) – प्रस्थान समय: 16:33
कटिहार जंक्शन (केआईआर) – प्रस्थान समय: 17:35
किशनगंज (केएनई) – प्रस्थान समय: 18:44
न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) – आगमन समय: 20:00
वंदे भारत एक्सप्रेस में अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं जो यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाती हैं. इसमें ईसी (एक्जीक्यूटिव क्लास) और सीसी (चेयर कार) दो श्रेणियाँ दी गई है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2670 है और चेयर कार का किराया 1550 रुपया है. दोनों श्रेणियों में आरामदायक सीटें, पैंट्री सेवा, और रात्रि भोजन की सुविधा उपलब्ध है. यह ट्रेन अपने तेज़ गमन और उत्तम सेवा के कारण यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गई है.