बिहार में गंगा नदी को पर्यटन के रूप में स्थापित करने के दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा लिया गया है. बिहार के भागलपुर में क्रूज सफर का आयोजन शुरू हो रहा है. हालाँकि पहले भी इसकी शुरुआत की गई थी लेकिन अब नए क्रुज और नई सुविधा के साथ और रोमांचक बनाने का नया कदम बिहार के प्रसिद्ध नगर भागलपुर में उठाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अब शहर वासियों को मिलेगा एक अनोखा क्रूज राइड जो की होगी गंगा नदी पर. एक क्रूज राइड के लिए 1200 रुपये देने होंगे . इस 1200 रूपये में लगभग 12 घंटे के क्रूज का आनंद ले सकेंगे. इस राइड के दौरान गंगा नदी में डॉलफिन के करतब के साथ अन्य जल जीव का आनंद देखने को मिलेगा. इसके अलावा चाय-नाश्ता और खाने की भी सुविधा प्रदान की जाएगी.
बिहार के भागलपुर के गंगा में क्रूज के सफर में रोमांचक रहेगा. यहां पर आप गंगा में डॉल्फिन की अठखेलियाँ आसानी से देख पाएंगे. गंगा का प्राकृतिक सौंदर्य और जीवन यहां का क्रूज सफर एक अनूठा अनुभव बना देते हैं. कई प्रकार के मछली देखने को मिलेगी. इसके साथ ऊदबिलाव कछुआ को भी सफ़र के दौरान देख पाएंगे.
भागलपुर का यह क्रूज सफ़र सबौर के बाबूपुर से शुरू होगा और गन्दी नहीं होते हुए बटेश्वर स्थान तक जाएगी. यह पूरा सफ़र 12 घंटे का होगा. इसके दौरान यात्रियों को कई बार नाश्ता और लज़ीज़ खाना भी परोसा जायेगा. खाना और नाश्ता को कोई अलग से चार्ज नहीं लिया जायेगा. सब कुछ एक ही बार 1200 में उपलब्ध करवाया जायेगा.
बता दे की यात्रा का आरम्भ सुबह के आठ बजे बाबूपुर गंगा घाट शुरू होगा और लगभग 10 के बाद कहलगांव स्थित बटेश्वर स्थान पहुचेगी. भागलपुर में लॉन्च होने वाला 12 घंटे का क्रूज एक साहसिक अनुभव होगा . जिसमें शहर के लोग गंगा के सौंदर्य और प्राकृतिक विविधता का आनंद ले सकेंगे. साथ ही जलीय जीवों के संरक्षण का भी महत्व समझेंगे. यह साथ में समुद्री पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ गंगा के तटीय क्षेत्रों के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगा.