सड़क निर्माण में और नए सड़क और एक्सप्रेसवे – हाईवे के निर्माण में अब बिहार भी पीछे नहीं रहा है. नए पुल और हाईवे के बनने से बिहार के कई इंटीरियर ग्रामीण इलाका अब जिले के प्रमुख बाज़ार से कनेक्ट हो गए है. इसी कड़ी में एक और फोरलेन और कुछ ग्रामीण सडकों बनाए जाने की सूचना मिल रही है. ये सभी निर्माण बिहार के भागलपुर जिले में होनी है. इन ग्रामीण सड़कों के निर्माण में करीब 12 करोड़ रूपये का खर्च होगा.
बिहार के भागलपुर जिलें के सभी सड़कों को तंदुरुस्त करने के दिशा में एक और कदम उठा लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुल 12.54 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर के अनेक ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. इसी में निर्माण में बबरगंज से बड़ी खुटाहा की सड़कें भी शामिल है. इन सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य जून से शुरू होने वाला है.
भागलपुर में इसके अलावा करीब 515 करोड़ रुपये की लागत से एक और फोरलेन सड़क का निर्माण भी किया जाएगा. यह शानदार फोरलेन भागलपुर से बांका जिले के ढाकामोड़ तक फैली होगी. यह हाईवे प्रोजेक्ट कई फेज में कम्पलीट किया जायेगा. पहले फेज में भागलपुर से बांका जिले के ढाकामोड़ तक इस हाईवे का निर्माण किया जायेगा. इस हाईवे के निर्माण के लिए पुरानी सड़क पर लगी बिजली के पोल और तार को हटाने का कार्य भी शुरू किया जायेगा. पहले फेज के लिए भू-अर्जन का पूरा कर लिया गया है.
ग्रामीण सड़कों का निर्माण
भागलपुर में जो 14 ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा उसको रूरल वर्क डिपार्टमेंट (आरडब्ल्यूडी) की निगरानी में 12.695 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. लेकिन किसी वजह से मई में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. अब जल्द ही इस प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाएगा.
इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत भागलपुर और बांका जिलों के बीच बेहतर सड़क संपर्क सुनिश्चित किया गया है. यह फोरलेन इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा. इसके अलावा स्थानीय निवासियों के लिए यात्रा को भी अधिक सुगम और सुरक्षित बनाएगा. सड़कों और फोरलेन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है.