बिहार में हो रही विकास अब रुकने का नाम नहीं ले रही है. अभी कुछ ही दिन पहले बिहार के चार जिलों को मेट्रो ट्रेन की सौगात दे दी गई है. और अब खबर आ रही है की बिहार को 6 स्टेट हाईवे को मंजूरी मिल गई है. विकास की यह रफ़्तार अब ऐसे ही अपने पुरे स्पीड से चलना चाहिए. बता दें की कई सालों से ये 6 स्टेट हाईवे किसी कारणवश अटका हुआ था. लेकिन अब इसके निर्माण का रास्ता साफ़ हो गया है.

बिहार में बनने वाले यह यह सभी हाईवे बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट-4 के फेज-1 के अंतर्गत आते हैं. लंबे समय से रुके हुए इन प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त हो गई है. खबर के अनुसार इस सभी हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. यह सड़कें दो लेन की होंगी. अगर हम चौराई की बात करे तो चौड़ाई 7 मीटर होगी.

6 स्टेट हाईवे में से 4 हाईवे की पूरी जानकारी निचे दी गई है.

रोड का नामलंबाई (किमी)लागत (करोड़ रुपए)जमीन अधिग्रहण (हेक्टेयर)कनेक्टिविटी
धोरैया-इंग्लिस मोड़-असरगंज रोड58.47707.4418.06मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई जिलों में आवागमन सुगम
छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड72.18726.5410.76छपरा शहर से यूपी के मऊ, देवरिया, गोरखपुर से सीधा संपर्क
बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस रोड41.26373.3313.43गया से राजगीर की दूरी 10 किमी कम होगी, दशरथ मांझी द्वारा बनाई गई सड़क के किनारे
आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड32.26348.650.17आरा और अरवल की सीधी कनेक्टिविटी, नक्सल प्रभावित इलाके में यातायात सुगम

और २ हाईवे की जानकारी भी निचे है:

परियोजना का नामलंबाई (किमी)लागत (करोड़ रुपए)जमीन अधिग्रहण (हेक्टेयर)इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी
हथौड़ी-औराई रोड (ब्रिज/एप्रोच रोड)21.3857.3115.03मुजफ्फरपुर के बाढ़ग्रस्त इलाके में बागमती नदी पर ब्रिज, बरसात में आवागमन सुगम
सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी रोड51.12603.1115.86सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में आर्थिक गतिविधि में वृद्धि

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...