बिहार की गर्मी अपने चरम पर है. मौसम विभाग के द्वारा ऐसा माना जा रहा है की अब बिहार की गर्मी अपने आखिरी दौड़ में है. पुरे सूबे में मानसून की आहट आ चुकी है. कई जिलों में बादल का आना जाना शुरू हो गया है. कुछ उत्तरी और पूर्वी जिलों में सुबह के वक्त 30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलनी शुरू हो गई है. मानसून अब ज्यादा दूर नहीं है. पुरे बिहार को गर्मी से राहत मिलने वाली है.

मौसम रिपोर्ट के अनुसार मानसून अब पुरे देश में फैलता जा रहा है. मानसून केरल से निकल कर कर्नाटक होते हुए अब पश्चिम बंगाल जमकर बरस रहा है. इसके अलावा नार्थ ईस्ट के कुछ राज्य सिक्किम , असाम, मिजोरम, नागालैंड में बीते दिन मानसून की खूब बारिश हुई है. मध्य भारत में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी मानसून की बारिश हुई है.

मुंबई महाराष्ट्र में में भी मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. बीते दिन मुंबई में जमकर बारिश हुई. मानसून की बारिश से मुंबई का तापमान निचे चला गया है. इसके अलावा ओड़िसा , झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में भी बारिश शुरू होने वाली है. अब बिहार में मानसून का प्रवेश होने वाला है. बिहार में मानसून की तारीख 15 जून से 20 जून के बीच मौसम विभाग द्वारा तय की गई है. फिर मानसून बिहार से उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली तक का सफ़र करेगी. वर्तमान में बिहार , उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और दिल्ली में मानसून की बारिश नहीं हुई है.

बिहार की राजधानी पटना का बीते दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी की मात्र 80 प्रतिशत से ज्यादा होने से उमस वाली प्रचंड गर्मी महसूस की गई. इसके अलावा औरंगाबाद, अरवल, सिवान, छपरा, जहानाबाद, आरा, बक्सर में उष्ण लहर का येलो अलर्ट की घोषणा कर दी गई है. यहाँ का औसतन तापमान 42 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. लेकिन जल्दी ही अब मानसून की खुशखबरी इन जिलों में भी आने वाली है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...