राज्य और केंद्र की इंटरेस्ट रेट नीतियां भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर सीधा प्रभाव डालती हैं. यही कारण है की डीजल और पेट्रोल का भाव प्रति दिन सुबह में सेट किया जाता है. हाल ही में बिहार के विभिन्न जिलों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए हैं.
बता दें की बिहार के पश्चिमी चंपारण, सुपौल, नालंदा, मधुबनी और खगरिया जैसे जिलों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है. वहीँ दूसरी तरफ अररिया, बांका, बेगूसराय, पटना और रोहतास में डीजल और पेट्रोल के भाव में हल्का उछाल देखने को मिल रहा है.
बिहार के पश्चिम चंपारण में कल डीजल का रेट 94.47 रुपया प्रति लीटर था. आज 46 पैसा सस्ता हो कर 94.01 रुपया प्रति लीटर हो गया है. नालंदा जिला में 25 पैसा रेट कम हुआ है. काल यहाँ 92.73 रुपया मिल रहा था वहीँ आज का भाव 92.48 रुपया प्रति लीटर हो गया है. सुपौल में 28 पैसा सस्ता होकर 93.13 रुपया है. मधुबनी में डीजल का आज का रेट 93.05 रुपया है. इन सभी जिलों में पेट्रोल भी सस्ता हो गया है.
अररिया जिला में डीजल थोडा महंगा भी हो गया है. कल का भाव अररिया में 93.81 रुपया था और आज का रेट 94.01 रुपया हो गया है. यहाँ 20 पैसा महंगा हो गया है. बांका में 38 पैसा महंगा हो गया है. बांका जिला में आ का रेट 93.41 रुपया प्रति लीटर डीजल है. कल यहाँ 93.03 रुपया मिल रहा था. राजधानी पटना में आज का डीजल का रेट 92.37 रुपया प्रति लीटर है जो कल के मुकाबले 10 पैसा महंगा है.