बिहार के डेवलपमेंट के लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहा. इसी वर्ष बिहार में पटना समेत 4 और जिलों में मेट्रो परिचालन को लेकर कवायद शुरू की गई. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का रूट फाइनल कर लिया गया है. मेट्रो योजना को लेकर यहां के नागरिकों में काफी उत्साह है. मिल रही जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर मेट्रो में दो कॉरिडोर बनाये जायेंगे. यह परियोजना कुल 22 किलोमीटर लंबी होगी. इसमें दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे. दोनों कॉरिडोर में कुल 22 स्टेशन होंगे. पहले चरण में 07 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. परियोजना की कुल लागत 5559 करोड़ रुपये आंकी गई है.
अगर हम कनेक्टिविटी की बात करे तो मुजफ्फरपुर मेट्रो लाइन को नेशनल हाईवे (एनएच) 22, 27, 122 और 722 से जोड़ा जाएगा. इस परियोजना के लिए सर्वे का काम पिछले पांच महीने से RITES लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था अब पूरा हो चुका है.
मुजफ्फरपुर मेट्रो पहला कॉरिडोर: 13.85 किलोमीटर
मुजफ्फरपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर की कुल लंबाई 13.85 किलोमीटर होगी. यह रूट हरपुर बखरी से शुरू होकर रामदयालुनगर तक जाएगा. इस रूट में कुल 13 स्टेशन होंगे. बनने वाले स्टेशन में सिपाहरपुर, अहियापुर, जीरोमाइल चौक, चक गाजी, दादर चौक, बैरिया बस स्टैंड, चांदनी चौक, विशुनदत्तपुर, भगवानपुर चौक, गोबरसही, खबरा और रामदयालुनगर शामिल है.
दूसरे कॉरिडोर में एसकेएमसीएच से रेलवे स्टेशन तक का रूट शामिल है. इस कॉरिडोर में 9 स्टेशन प्रस्तावित हैं. इस मेट्रो लाइन के शुरू होने से मुजफ्फरपुर के लोगों को यातायात में सुगमता मिलेगी और यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल होगी. नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी होने के कारण, मेट्रो का उपयोग शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए सुविधाजनक होगा.