Honda कंपनी एक नए स्कूटर को जल्द ही लांच करने जा रही है जिसका नाम Honda Dio है इस स्कूटर को लॉन्च होते ही कई सारी स्कूटर की छुट्टी हो जाएगी यह स्कूटर इतना एडवांस फीचर के साथ आ रही है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे .

इस Honda Dio स्कूटर में आपको 110 cc का इंजन मिलेगा जो 7. 75 bhp का पावर और 9.03 nm का टाकॅ देता है और Honda Dio स्कूटर में डिस्क ब्रेक नए मॉडल के हो सकते हैं और इस Honda Dio स्कूटर के फ्रंट टायर का साइज 12 inch और रियर का 10 inch का हो सकता है.

इस Honda Dio स्कूटर के फीचर्स के मामले में आपको इसमें led हेडलाइट, led टर्न सिग्नल लैंप, led टेललाइट दिया जाएगा और इस Honda Dio स्कूटर में ऑटोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, ट्रिपमीटर, स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्टी फ्युल, कॉल अलर्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ नेविगेशन जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध है.

इस Honda Dio स्कुटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सिस्टम भी दिया जायेगा इस Honda Dio स्कुटर की शुरुआती कीमत 70,211रूपये से लेकर 77,712 रूपए तक है