अगर आप भी कम कीमत में नए लुक और शानदार माईलेज देने वाली बाइक खरीदने के लिए सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाले है. क्योकीं आज के इस खबर में हम नए मॉडल वाली Hero Passion XTEC बाइक के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे 10 L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 70Kmpl की शानदार माईलेज देती है.

नए मॉडल वाली Hero Passion XTEC बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो इस बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 81,038 रूपए से शुरू होती है और 85,438 रूपए तक जाती है. वही मार्केट में यह बाइक में 2,724 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है. जबकि मार्केट में यह बाइक 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

Hero Passion XTEC बाइक की स्पेसिफिकेशन के बार में बात करे तो इस बाइक में 113.2cc का इंजन दिया गया है. जो 9.15 PS की पॉवर और 9.79 NM का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. साथ ही इस बाइक में सेफ्टी के लिए दोनों पहिया में डिस्क ब्रैक इस्तेमाल किया गया है. वही मार्केट में यह बाइक तीन मनपसंद कलर में उपलब्ध है. जबकि इस बाइक कर्ब वेट वजन 118 kg है.

Hero Passion XTEC
Hero Passion XTEC

Hero Passion XTEC बाइक में Service Time Indicator, Fuel Gauge, Digital Odometer, Digital Speed Meter, Bluetooth Mobile Connectivity और Low Fuel Indicator जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए है. वही मार्केट में इस बाइक का मुकाबला Bajaj Platina 110, Honda CD 110 Dream और TVS Radeon जैसे बाइक्स से होगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...