बिहार के कुछ जिलों से गुजरने वाली कई ट्रेन के मार्ग बदल दिए गए है और कई ट्रेन को तो रद्द ही कर दिया गया है. कारण यह सामने आ रही है की बिहार के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चनपटिया और कुमारबाग के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. यहाँ से गुजरने वाली कई ट्रेन को यात्रा करने में दिक्कत हो रही थी इसीलिए अब कुछ ट्रेन मार्ग बदल कर चलेगी और कुछ रद्द हो गई है.
जो भी यात्री नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रूट पर सफ़र करना चाहते है तो वो एक बार अपने ट्रेन की समय सारणी जरुर चेक कर लें. कुछ ट्रेन के समय सारणी में हुए बदलाव के कारण आपको स्टेशन पर जाकर परेशानी हो सकती है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सात महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द की गई हैं और लगभग आधा दर्जन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. निचे कुछ ट्रेन की लिस्ट दी गई है.
रद्द की गई ट्रेनें
गाड़ी संख्या-05258: मेमू ट्रेन
रद्द तारीख: 06 जून से 16 जून तक
गाड़ी संख्या-05259: मेमू ट्रेन
रद्द तारीख: 06 जून से 16 जून तक
गाड़ी संख्या-05257: मेमू ट्रेन
रद्द तारीख: 14 जून एवं 15 जून
गाड़ी संख्या-05260: मेमू ट्रेन
रद्द तारीख: 15 जून एवं 16 जून
गाड़ी संख्या-05209:
रद्द तारीख: 14 जून एवं 15 जून
गाड़ी संख्या-05210:
रद्द तारीख: 15 जून एवं 16 जून
गाड़ी संख्या-15201: इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (पाटलिपुत्र से)
नया रूट: 14 जून तथा 15 जून को बेतिया तक ही परिचालित
गाड़ी संख्या-05219: मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल
नया रूट: 15 जून को बदलते हुए मार्ग से परिचालित
गाड़ी संख्या-09451: गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन
नया रूट: 14 जून को बदलते हुए मार्ग से परिचालित
गाड़ी संख्या-12557: मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति ट्रेन
नया रूट: 15 जून को बदलते हुए मार्ग से परिचालित