बिहार से दुसरे राज्य जाने वाली ट्रेन के जनरल डब्बे में खचाखच भीड़ रहती है. खाली सीट की तो बात ही छोड़ दीजिये यात्री खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो रहे है. जबकि रेलवे ने लगभग दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर चूका है. तब ही कुछ रूट पर भीड़ कामने का नाम नहीं ले रहा है. इसीलिए कुछ रूट पर ट्रेन के फेरे को बढाया जा रहा है. इसीलिए मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल में फेरे में भी इजाफा किया गया है.
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन खास कर उन यात्रियों के लिए चलाये गए थे जिनको रेगुलर ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. अब इस ट्रेन में फेरे में वृद्धि की गई है. इस ट्रेन में बिहार हाजीपुर-पाटलिपुत्र और उत्तर प्रदेश के डीडीयू (दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन)-प्रयागराज छिवकी और मध्य प्रदेश के जबलपुर के यात्री सफ़र करते है. आइये जानते है इस ट्रेन के फेरे के बारे में विस्तार से:
ट्रेन नंबर : 05271
ट्रेन का नाम : मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल अप
दिन: 24 और 31 (शुक्रवार) फेरे में वृद्धि हुई
मुजफ्फरपुर से प्रस्थान: 15.30 बजे
पाटलिपुत्र आगमन: 17.40 बजे
यशवंतपुर आगमन: रविवार को 19.00 बजे
05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल डाउन
दिन: 27 और 3 (सोमवार)
यशवंतपुर से प्रस्थान: 07.30 बजे
पाटलिपुत्र आगमन: बुधवार को 09.30 बजे
मुजफ्फरपुर आगमन: 12.00 बजे
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे में और वृद्धि हुई है. कुल 2 वृद्धि और हुई है. इसमें कुल 17 स्लीपर कोच लगाया गया है. इसके अलावा 2 जनरल बोगी लगाई गई है.