जैसे ही गर्मी छुट्टी ख़त्म हुई उसके ठीक बाद लग्न शुरू हो गया . फिर से लोग अधिक मात्रा में यात्रा करने लगे है. कई यात्रियों को फिर से सीट नहीं मिल पा रही है. सबसे ज्यादा भीड़ पटना, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर से गुजरने वाली ट्रेन में चल रही है. बिहार के यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रक्सौल से हैदराबाद और रक्सौल से सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.
बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेन में यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. कई तरह की स्पेशल ट्रेन चला कर यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा को आरामदायक बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं. रक्सौल से हैदराबाद और रक्सौल से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में सभी तरह की कोच लगाये गए है.
गाड़ी संख्या 07051 जिसका नाम हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल है. यह ट्रेन हैदराबाद से रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जुलाई से 28 सितंबर तक किया जायेगा. सप्ताह में सभी शनिवार को इस ट्रेन का परिचालन होगा. इसी कड़ी में 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल जो 09 जुलाई से 01 अक्तूबर तक चलाई जाएगी.
सिकंदराबाद से बिहार के रक्सौल के बीच चलने वाली दूसरी गाड़ी की संख्या है 07007. यह ट्रेन 10 जुलाई से 25 सितंबर की चलाई जाएगी. इस स्पेशल का परिचालन प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा. इसी ट्रेन का डाउन रूट का नंबर है 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन . इस ट्रेन का परिचालन 12 जुलाई से 27 सितंबर तक किया जायेगा. यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा.