Site icon Divya Times News

लांच हो गया वेस्पा स्कूटर का स्पेशल एक एडिशन, बनेंगे केवल 140 यूनिट्स, डिजाईन है शानदार, जानिए

Vespa 140th of Piaggio

Vespa 140th of Piaggio

अपने 140वीं सालगिरह के मौके पर Piaggio ने Vespa स्कूटर का एक अनोखा और शानदार मॉडल लांच कर रही है. यह एक लिमिटेड एडिशन होगा. इस एडिशन का नाम Vespa 140th of Piaggio रखा गया है. इस मॉडल के सिर्फ 140 यूनिट ही लांच किये जायेंगे. यह लांच Piaggio के 140 वर्ष पूरा होने के ख़ुशी में किया गया है.

आपको बता दें की यह एक इटालियन कंपनी है. इस नए वाले लांच की बुकिंग 18 अप्रैल से शुरू हो गई है. यह बुकिंग पुरे 66 देशो में खुला है और 21 अप्रैल तक चलेगा. Vespa 140th edition देखने में काफी शानदार है. इसके कलर कॉम्बिनेशन भी काफी आकर्षक है. इसके बॉडी पर बनाये गए ग्राफ़िक्स इसे शानदार बनाते है.

आइये जानते है इस गाड़ी की कुछ खास विशेषताओं के बारे में:

Vespa 140th editionविवरण
इंजनHPE एकल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन
स्ट्रोक75 मिमी x 63 मिमी
इंजन278 सीसी
पॉवर17.5 kW (23.8 HP) प्रति 8,250 rpm
टॉर्क26 Nm प्रति 5,250 rpm
ईंधन प्रणालीनई इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन PFI (पोर्ट ईंजेक्शन)
स्टार्टइलेक्ट्रिक
माइलेज30.3 किमी/लीटर
लंबाई/चौड़ाई/व्हीलबेस1,975 / 775 / 1,375 मिमी
सीट की ऊँचाई790 मिमी
ईंधन टैंक क्षमता8.5 लीटर्स (2 लीटर रिज़र्व सहित)
Exit mobile version