अगर आप भी कम कीमत में धांसू इंजन वाली बाइक खरीदने के तलाश में हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही बढ़िया होने वाले है. क्योकीं आज के इस खबर में हम 160cc की धांसू इंजन वाली Bajaj Avenger Street 160 बाइक के बारे में बताने जा रहे है. वही इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है जो 1 लीटर पेट्रोल में 47.2Kmpl की शानदार माईलेज देती है.

बात करे Bajaj Avenger Street 160 बाइक की कीमत के बारे में तो दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 1.17 लाख रूपए है. वही यह बाइक मार्केट में 4,121 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है. जबकि मार्केट में यह बाइक केवल एक वेरिएंट बीएस6 में उपलब्ध है. वही इस बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है.

Bajaj Avenger Street 160 बाइक की खासियत इसकी किफायती प्राइस रेंज, शहरी उपयोग के लिए आसान और कम सीट हाइट इसकी खासियत है. जबकि इस Cruiser बाइक्स के नुकसान में स्टाइलिंग पुरानी बाइक्स जैसे है, माइलेज फिगर में थोड़ा सुधार किया जा सकता था और बिल्ड क्वालिटी और बेहतर होनी चाहिए थी. जबकि इस बाइक का कर्ब वेट वजन 156 kg का है.

Bajaj Avenger Street 160
Bajaj Avenger Street 160

Bajaj Avenger Street 160 बाइक के फीचर्स में Single Channel ABS, DRLs, Fuel gauge, Halogen headlight, LED taillight और Digital instrument console जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे, वही इस बाइक का मार्केट में मुकाबला सीधे तौर पर किसी भी बाइक से नहीं है. लेकिन प्राइस के मामले में इस बाइक का मुकाबला Honda Unicorn और Yamaha FZ-F FI V4 बाइक्स से हो सकता है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...