जब से सावन का महिना शुरू हुआ है, तब से बिहार से दुसरे राज्य जाने वाले लोगो की संख्या में इजाफा हो गया है. यह अगस्त का महिना अक्सर ट्रेन में भीड़ भाड़ वाली होती है. ट्रेन में भीड़ तो बढ़ गई तो रेलवे ने फिर से कुछ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है. बिहार के रक्सौल से खुलकर यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र के रास्ते महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक जाएगी.

इस रूट पर यात्री के लिए अब स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. इस ट्रेन का नाम रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल ट्रेन है. साथ ही इस ट्रेन की संख्या 05557 और 05558 है. आपको बता दें की इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए 11 स्लीपर कोच और 04 जनरल कोच उपलब्ध कराए गए हैं. आइये देखते है इस ट्रेन के समय सारणी :

गाड़ी संख्या 05558- लोकमान्य तिलक से रक्सौल के लिए :

गाड़ी संख्या स्टेशनप्रस्थान का समय
05558लोकमान्य तिलक07:55 बजे
डीडीयू07:15 बजे
बक्सर08:28 बजे
आरा09:18 बजे
पाटलिपुत्र10:00 बजे
हाजीपुर11:05 बजे
मुजफ्फरपुर12:35 बजे
सीतामढ़ी14:55 बजे
बैरगनिया15:26 बजे

गाड़ी संख्या 05557- रक्सौल से लोकमान्य तिलक के लिए :

ट्रेन नंबरप्रस्थान स्टेशनआगमन का समय
05557रक्सौल19:15 बजे
05557बैरगनिया20:05 बजे
05557सीतामढ़ी20:50 बजे
05557मुजफ्फरपुर22:45 बजे
05557हाजीपुर00:01 बजे
05557पाटलिपुत्र01:05 बजे
05557आरा01:50 बजे
05557बक्सर02:40 बजे
05557डीडीयू05:00 बजे