आज के समय में जब महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. बीते कुछ दिनों में सोने और चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोना और चांदी में हो रही गिरावट ने खरीददारों को एक और सोना खरीदने का सुनहरा मौका दे रह है . बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के रेट में जबरदस्त कमी दर्ज की जा रही है.
बीते 2 जून को सोना का भाव 72,790 रुपया प्रति 10 ग्राम है. यह भाव 24 कैरेट का था. वहीँ 3 जून को 24 कैरेट का भाव 368 रुपया घटकर 72,422 रुपया प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीँ हम 22 कैरेट की बात करे तो 2 जून को 22 कैरेट का भाव 66,676 रुपया था जब की अगले ही दिन कुल 337 रुपया की कमी आ गई और 3 जून को 66,339 रुपया प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
वहीँ चांदी की चमक भी थोड़ी मध्यम है . चांदी के भाव में भी कमी आई है. हम 2 जून की बात करे तो 2 जून को सिल्वर 93.5 रुपया प्रति ग्राम रेट था. लेकिन अगले ही दिन 3 जून को चांदी गिर कर 92.8 प्रति ग्राम हो गया है. सर्राफा बाज़ार के विशेषज्ञ का मानना है की अभी कुछ और दिन सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखि जा सकती है. लेकिन कुछ ही दिनों बाद सोना और चांदी फिर से बाउंस बेक करेगा.
बिहार के पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस समय 80 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुँचने की कोशिश कर रहा है. यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतें उच्च स्तर पर थीं. मार्केट के अनुसार सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका बन गया है. ऐसा माना जा रहा है की आने वाले समय में कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं.