पिछले कई दिनों से सोना चांदी के सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव की गतिविधी देखने को मिल रही है. आज से करीब एक सप्ताह पहले जो सोना और चांदी का भाव था अब वो भाव नहीं रहा है. पिछले एक सप्ताह में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हालाँकि पिछले दो दिनो से सोना और चांदी में थोड़ी-थोड़ी तेजी आई है.

अगर ऐसी तेजी जारी रहती है तो आम निवेशको निवेशकों और आम जनता के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है. बाज़ार के रिपोर्ट और एक्सपर्ट के राय के अनुसार अभी भी अपनी बचत किये गए राशी को सोने और चांदी में निवेश कर सकते हैं. क्योकि अभी आगे आने वाले महीने में देश में लग्न शुरू हो जाएगा. जिससे सोना और चांदी के भाव में तेजी आना पक्का माना जा रहा है.

पटना की सर्राफा मंडी में आज के ताजे अपडेट के अनुसार सोने और चांदी की कीमतें काफी हद तक नीचे आई हैं. बीते 7 जून को सोना 24 कैरेट शुद्ध का रेट 58,048 रुपया प्रति 8 ग्राम था. वहीँ आज का भाव 24 कैरेट मात्र  56,992 रुपया प्रति 8 ग्राम रह गया है. पटना सर्राफा बाज़ार का वर्तमान हाल बताते हुए चले तो अभी आज सोना सुबह सुबह  248 रुपया प्रति 8 ग्राम की तेजी दिखा चूका है. लग्न के वजह से सोना खरीदारी का यह सबसे अच्छा समय माना जा रहा है.

पटना सर्राफा बाज़ार में चांदी की चमक भी मध्यम होती नजर आ रही है. पिछले 7 जून को चांदी 99.99 रुपया प्रति ग्राम मिल रहा था. यानि 99,990 रूपये किलो था. लेकिन यह भाव गिरकर आज का भाव 95,800 प्रति किलो पर जा कर अटक गया है. चांदी की कीमतों में नरमी इस बात का संकेत है की निवेशक अभी चांदी में निवेश करने से कतरा रहे है.

कुछ प्रमुख शहरों के भाव

शहरचांदी का भाव (रुपया प्रति 1 ग्राम का रेट)
पटना 95.8
लखनऊ95.8
कोलकाता95.8
दिल्ली 95.8
मुंबई95.8

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...