बिहार के पूसा के तरफ से पटना या हाजीपुर के तरफ जाने वालों को अभी ताजपुर हो कर जाना होता है. यह काफी लम्बा रास्ता हो जाता है. सभी लोगो को काफी समय भी बर्बाद हो जाता है. कई वर्षों से इस रूट पर एक शानदार सड़क बनाने की कवायद चल रही थी. जो की अब लगता है पूरा हो जायेगा.
सकरा और मनियारी में दो सड़को का निर्माण किया जायेगा. इस नव निर्मित सड़क की कुल लम्बाई 15 किलोमीटर होगी. इस सड़क के बन जाने से पूसा से पटना जाना आसान हो जायेगा. सभी लोगो का लगभग 15 किलोमीटर का समय बचेगा. साथ ही हाजीपुर , सोनपुर और पटना से पूसा , समस्तीपुर आना भी अब आसान हो जायेगा.
इस सड़क के निर्माण में कुल 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सबहा से मारीचा के बिच कुल 14 किलोमीटर निर्माण होगा और बाकि का एक किलोमीटर महंथ मनियारी अस्पताल चौक से सिलौत स्टेशन तक का होगा. इससे सिलौट से पटना डायरेक्ट कनेक्ट हो जायेगा. अभी ताजपुर होकर जाना होता है.
ऐसा माना जा रहा है की करीब डेढ़ लाख लोगो को इससे डायरेक्ट फायेदा होगा. आइये जानते है कहाँ-कहाँ कितना रुपया खर्च किया जाएगा.
- सबहा-मरीचा पथ: 27 करोड़ 97 लाख एक हजार 160 रुपये।
- दूसरी सड़क: एक करोड़ 96 लाख पांच हजार रुपये।