Bhagalpur airport News
Bhagalpur airport News

भागलपुर जिले के लोगो की वर्षो की कामना लगता है अब पूरी हो जाएगी. कई वर्षो से यहाँ एक शानदार एयरपोर्ट की मांग की जा रही है. अब इस सिलसिले में एक नया अपडेट आ गया है. जानकारी के अनुसार भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए 693 एकड़ जमीन की रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है. अब भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की तैयारी अब जोर-शोर से चलनी शुरू हो गई है.

693 एकड़ जमीन पर बनने वाला यह शानदार एयरपोर्ट शहर वासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करेगा. बता दें की 693 एकड़ जमीन में से 284 एकड़ जमीन गौशाला की है और बाकि जमीन सरकार की है. मालुम हो की भागलपुर एक व्यावसायिक जिला है. यहाँ कई तरह से व्यावसाय फल फुल रहे है. यहाँ एक एयरपोर्ट का होना नितान्त आवश्यक है.

भागलपुर में कई प्रजाति के आम पाए जाते है. जरदालू, कतरनी चूड़ा, मनराजी लीची जैसे शानदार उत्पाद के बावजूद बिचौलियों के द्वारे किसान को ठगा जाता है. अगर यहाँ पर एक एयरपोर्ट बन जाता है तो किसान को डायरेक्ट मार्केट मिलेगा और ज्यादा मुनाफा होगा. इसके अलावा भागलपुर सिल्क उद्योग केलिए जाना जाता है. सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने केलिए एक एयरपोर्ट का होना जरुरी है.

भागलपुर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से शहर की हवाई यातायात सुविधाएं बेहतर होंगी. इससे स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट एक नया एयरपोर्ट होता है, जिसे बिना किसी पुराने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तैयार किया जाता है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...