राजधानी पटना में मरीन ड्राइव से प्रसिद्द JP सेतु के सामानांतर देश का सबसे चौड़ा पुल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. मालूम हो की पटना के मरीन ड्राइव (जेपी सेतु) पर फिलहाल केवल छोटी गाड़ियाँ ही चलती हैं. बड़ी गाड़ियों के लिए अब भी गाँधी सेतु पर निर्भर रहना पड़ता है. जिसके कारण गांधी सेतु पर अक्सर जाम की समस्या आती है. इस समस्या का समाधान करते हुए बिहार को अब जेपी सेतु के समानांतर देश का सबसे चौड़ा पुल मिलने जा रहा है.
पटना के गंगा नदी पर बनने वाला यह नया पुल कई मायनों में खास होगा. सबसे बड़ी बात तो यह होगी की इस पुल के बन जाने से गाँधी सेतु पर निर्भरता कम हो जाएगी. यह शानदार पुल 6 लेन का होगा. इसके अलावा इस पुल की चौराई 40 मीटर होगी. इस पुल की लंबाई 4.50 किलोमीटर होगी. इसमें में से 700 मीटर वाली अप्रोच सोनपुर के तरफ से होगी और बाकि के अप्रोच पटना के तरफ से होगी.
जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण 3064 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. जेपी सेतु के समानांतर इस सिक्स लेन पुल का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है और इसे 2027 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
बता दें की इस पुल के डिजाइन को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौपी गई है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार डिजाईन को अप्रूवल मिल चूका है. यह नया पुल पटना के यातायात में भारी सुधार लाएगा सोनपुर से पटना आने जाने वाले बड़े वाहन को अब दिक्कत नहीं होगी.
एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है. पानी का अस्तर ज्यादा होने से अभी काम रुक रुक कर होगा. जैसे ही जलस्तर कम होगा वैसे ही काम में तेजी आ जाएगी.