पटना से दिल्ली की यात्रा अब और भी सुविधाजनक होने वाली है. रेलवे ने 5 ट्रेनों की परिचालन अवधी को जुलाई से बढ़ा कर सितम्बर कर दिया है. रेलवे ने 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. ये ट्रेनें पटना से नई दिल्ली और आनंद विहार तक के बीच चलेंगी. जुलाई अगस्त और सितम्बर में बिहार से दिल्ली आने-जाने वाले की संख्या बढ़ जाती है. जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान भीड़ का सामना करना पड़ता है. इन ट्रेनों की परिचालन से उन्हें सीट की उपलब्धता में भी सहूलियत होगी.
जानकारी का अनुसार पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल, गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल, पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ,पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल, दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब अगस्त और सितम्बर दोनों महीने में होगा.
गाड़ी संख्या-02397 : गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल
संचालन अवधि: 01 अगस्त से 30 सितंबर तक सप्ताह में 6 दिन शनिवार छोर कर
गाड़ी संख्या-02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल
तारीख: 02 अगस्त से 01 सितंबर तक (प्रत्येक रविवार को छोड़कर)
पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या-03255
01 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी: प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को
गाड़ी संख्या-03256
आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल
संचालन तिथि: 02 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगी.
प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को चलेगी.