बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. यह खबर उन सभी युवाओं के लिए है जो अभी पढ़ लिख रहे है और समय समय पर परीक्षा देने जाते है. अब उन्हें परीक्षा देने के लिए दूसरे राज्य जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि बिहार का सबसे बड़ा परीक्षा भवन ‘बापू परीक्षा भवन’ बनकर तैयार हो गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस भवन में एक बार में 25 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं.
बापू परीक्षा भवन में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा की भी सुविधा उपलब्ध है. यहाँ कदाचार मुक्त परीक्षा ली जाएगी. बापू परीक्षा भवन में कई तरह की सुविधा दी गई है. यह शानदार परीक्षा भवन राजधानी पटना के कुम्हरार में बनकर तैयार हुआ है. यह परीक्षा भवन छह एकड़ में फैला हुआ है. इस परीक्षा भवन को बनाने में 281.11 करोड़ का लागत आया है.
अगर हम सुविधाओ की बात करे तो इस परीक्षा भवन के प्रत्येक कमरे में घड़ी लगाई गई है ताकि विद्यार्थियों को समय की सटीक जानकारी मिल सके. भवन में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. विद्यार्थियों को आने और जाने के लिए अलग अलग गेट बनाये गए है. मतलब यह की परीक्षार्थी एक गेट से एंट्री लेंगे और दूसरी गेट से बाहर जायेंगे.
मालूम हो की दो बेंच और डेस्क के बीच दो फुट की दूरी रखी गई है. परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को पानी की की भी सुविधा दी गई है. साथ ही प्रत्येक क्लास में सामान रखने की सुविधा भी दि गई है. बापू परीक्षा भवन में मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं. यहाँ मैट्रिक, इंटर, एसटीईटी, डीएलएड जैसी विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हिया.