दोस्तों हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की शिवानी ठाकुर ने अपने कठिन परिश्रम से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है. मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली शिवानी की सफलता ना सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का विषय बन गई है. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में …
जानकारी के अनुसार शिवानी ठाकुर का जन्म और पालन-पोषण हमीरपुर जिले के बल्ह गांव में हुआ. उनके पिता सुरजीत ठाकुर एक छोटे से दुकानदार हैं. जिन्होंने अपने परिवार को पालन-पोषण के साथ-साथ शिवानी को उच्च शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिसका नतीजा आज शिवानी की सफलता के रूप में सामने आया है.
वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से पढाई लिखाई में तेज शिवानी अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिम अकैडमी स्कूल से पूरी की. और उसके बाद बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज शिमला से पूरा की. शिवानी ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया.
बता दे कि उन्होंने जयपुर के कांसेप्ट आरएन कोचिंग सेंटर से परीक्षा की तैयारी की. और 14 जनवरी को टेस्ट दिया जिसका परिणाम 14 मार्च को घोषित हुआ. इसके बाद 18 मार्च को पर्सनल टेस्ट और 19 मार्च को मेडिकल हुआ. इन सभी चरणों को पार करने के बाद शिवानी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति का पत्र मिला. और इस तरह उनका बचपन का सपना पूरा हुआ.