बिहार में रोजगार का सृजन होने वाला है. अब कुछ ही दिनों में बिहार के युवाओं को दुसरे राज्यों में काम की तलाश में नहीं जाना होगा. यह हम इसलिए कह रहे है की बिहार के पूर्णिया जिला तेजी से एक स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है. बिहार में पूर्णिया जिले में उद्योग जगत के बड़े खिलाड़ी और कंपनियां अपने निवेश के साथ इस क्षेत्र में नए उद्योगों की स्थापना करने को अग्रसर हो चुके है.
अब वो दिन दूर नहीं जब बिहार का पूर्णिया औद्योगिक नगरी कहलाएगी. जानकारी मिल रही है की इस जिले में 28 कंपनियों ने अब तक 400 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इनमें से एक प्रमुख निवेशक अडानी समूह है. अडानी ग्रुप एक अलावा कई और कंपनी जो प्लग एंड प्ले पद्धति पर पूर्णिया में उद्योग लगा रही है. अडानी ग्रुप ने बनमनखी के चीनी मिल के बियाडा की जमीन पर 63 करोड़ रुपए की लागत से अनाज भंडारण के लिए सैलो का निर्माण शुरू कर दिया है.
पूर्णिया में केवल अडानी समूह ही नहीं बल्कि कई अन्य बड़ी कंपनियां भी यहां पर अपनी फैक्ट्रियों की स्थापना कर रही हैं. इसके साथ ही यहां एक प्लग एंड प्ले जोन भी बनाया गया है. नए स्टार्टअप्स और उद्योगों के लिए एक बेहतरीन बन कर बिहार का पूर्णिया जिला उभरेगा.
पूर्णिया में बियाडा की जमीन निम्नलिखित तीन स्थानों पर है:
मरंगा: लगभग 250 एकड़
बनमनखी: 90 एकड़
पूर्णिया सिटी: 60 एकड़