बिहार के भागलपुर शहर में मेट्रो परिचालन को लेकर अब सभी जरुरी डॉक्यूमेंटेशन तेज गति से होनी शुरू हो गई है. बीते दिन भी इस दिशा में काफी डेवलपमेंट हुई. बता दें की भागलपुर मेट्रो अब ओवर वायर से नहीं बल्कि तीसरी रेल सिस्टम से चलेगी. सिर्फ भागलपुर मेट्रो ही नहीं बल्कि अब पटना मेट्रो भी तीसरी रेल सिस्टम से चलेगी. सबसे पहले आइये समझते है की यह तीसरी वायर सिस्टम होता क्या है.
मेट्रो रेल परिचालन में तीसरी रेल वायर सिस्टम उसे कहते है जब विद्युत् सप्लाई के लिए एक तीसरी पटरी ट्रैक के बगल में लगाई जाती है ताकि मेट्रो रेल को विद्युत् की सप्लाई मिल सके. इस पद्धति में ओवर वायर नहीं लगाया जाता है. पटरी के आसपास ही सारे काम किये जाते है. तो भागलपुर और पटना मेट्रो दोनों जगह अब तीसरी रेल सिस्टम के तहत मेट्रो का डेवलपमेंट होगा.
आपको बता दें की भागलपुर मेट्रो का शहर के 15 किलोमीटर रेडियस में फैलेगा. इस मेट्रो सेवा का परिचालन नए दौर की तकनीक के साथ किया जाएगा जिसमें ओवरहेड वायर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसके बजाय मेट्रो का परिचालन तीसरी रेल सिस्टम से होगा. ओवरहेड वायर की तुलना में अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय माना जाता है.
आगे यह भी जानकारी मिल रही है की भागलपुर मेट्रो के स्टेशन पूरी तरह से एलिवेटेड होंगे यानी ये स्टेशन जमीन से ऊपर बने होंगे. यहाँ भूमिगत स्टेशन यानि अंडर ग्राउंड स्टेशन नहीं बनाए जाएंगे.