जहाँ तक प्रतिभा का प्रशन है तो बिहार के युवा किसी भी मामले दुनिया के किसी भी युवा से कम नहीं है. हमलोगों में तो प्रतिभा ही प्रतिभा है लेकिन अवसर की कमी के कारण हम लोग पिछड़ गए है. लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब बिहार के लोगो को तकनीकी क्षेत्र में कतार में सबसे आगे पाएंगे. जी हाँ दोस्तों बिहार को तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. पटना में राज्य का पहला सुपर कंप्यूटर ‘परम बुद्ध’ तैयार किया गया है.
यह सुपर कंप्यूटर सीडैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग) में तैयार किया गया है. यह सुपर कंप्यूटर अपने अत्याधुनिक फीचर्स के साथ कई क्षेत्रों में क्रांति लाने की क्षमता रखता है. बता दें की इसका उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विज्ञान, और शोध कार्यों में तेजी लाने के लिए किया जाएगा.
सुपर कंप्यूटर ‘परम बुद्ध’ की खासियतें
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस:
- शोध और शिक्षा में सहायक:
- कृषि क्षेत्र में क्रांति:
- ट्रैफिक और पुलिसिंग में मददगार:
- जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज में सहयोग:
‘परम बुद्ध’ सुपर कंप्यूटर के निर्माण में कुल 4 करोड़ 50 लाख रुपये का खर्च आया है. इसे बनाने के लिए CPU नहीं बल्कि ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) का उपयोग किया गया है. GPU का इस्तेमाल इसे अत्यधिक तेज और कुशल बनाता है. बता दें की इसके टेस्टिंग की प्रक्रिया आईआईटी बीएचयू में की गई.