पापा की परियों की पहली पसंद बनी Ola कंपनी की नए लुक वाली Ola S1 x 4kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे काफी सारे आधुनिक सुविधाएँ दी गई है. मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 नए कलर्स Funk,Liquid Silver,Midnight,Porcelain White,Red Velocity,Steller और Vogue कलर में उपलब्ध है. वही दिल्ली में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोरूम कीमत मात्र 99,999 रूपए है.
Ola S1 x 4kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजारों में मात्र 3,028 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है. इस स्कूटर की सबसे अहम खासियत इसकी बैट्री है. Ola कंपनी ने इस नए वैरिएंट स्कूटर में 4kWh की पावरफुल लिथियम आयन बैट्री दी गई है. जो लगभग 5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाते है. वही Ola S1 x 4kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 190Km की अधिकतम रेंज देती है.
Ola कंपनी की तरफ से Ola S1 x 4kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री में 8 साल की बैट्री वारंटी दी गई है. मोटर के लिए कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर दिया है. जो 6kW की अधिकतम पीक पावर जनरेट करता है. Ola S1 x 4kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अच्छी सड़क 90Kmph की टॉप स्पीड से चला सकते है. जबकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कर्ब वेट वजन 112 kg है.
Ola S1 x 4kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट फीचर्स की सुविधाओं से लेस है. स्मार्ट फीचर्स के रूप में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग, USB चार्जर, LED लाइट, डिजिटल रफ़्तार मीटर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, पुश बटन स्टार्ट, राइडिंग मोड और क्रूज कण्ट्रोल जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स शामिल है. ब्रैकिंग के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों पहिया में सिर्फ ड्रम ब्रैक दिए गए है.