बिना पैसा दिए आराम से कीजिये ट्रेन की यात्रा: रेलवे शुरू करने वाला है QR कोड टिकट की सुविधा
अब ट्रेन की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा क्योंकि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया कदम उठाया है. अब आपको पेपर वाली टिकट की जरुरत नहीं होगी. सब कुछ ऑनलाइन होगा. दिल्ली मेट्रो की तरह अब QR टिकट की सुविधा रेलवे स्टेशन पर भी शुरू कर दी जाएगी. अब यात्री को बिना पैसा दिए, बिना कैश और छुट्टे पैसों की झंझट के आराम मिलने वाला है. रेलवे जल्द ही QR कोड की सुविधा शुरू करने जा रहा है.
आपको बात दें की सभी यात्रियों को पेपर वाली टिकट लेने के लिए नकद भुगतान की आवश्यकता नहीं होगी. बिहार समेत भारत के सभी रेलवे स्टेशनों पर डायनेमिक QR कोड डिवाइस लगाए जाएंगे. यह एक ऐसा डिवाइस या मशीन है जिससे यात्री टिकट काउंटर या टिकट वेंडिंग मशीन पर जाकर QR कोड को स्कैन कर सकेंगे. और अपने गन्तव्य के लिए टिकट खरीद सकेंगे. QR कोड स्कैनिंग के बाद यात्रियों के मोबाइल पर एक मैसेज आएगा. उसके बाद यात्रा की जानकारी और डिजिटल भुगतान की पुष्टि होगी.
तो इस तरह इस प्रक्रिया के माध्यम से यात्री कैशलेस तरीके से टिकट खरीद सकते हैं और छुट्टे पैसे की समस्या से मुक्ति मिलेगी. QR कोड सिस्टम के माध्यम से रेलवे ने यात्रियों के लिए कैशलेस टिकटिंग की सुविधा प्रदान की है. पहले क्या होता था की यात्री को टिकट काउंटर पर कैश या फिर खुल्ले रूपये की समस्या आती थी. लेकिब आज के युवा कैशलेस पेमेंट अधिक मात्रा में कर रहे है. इसी को देख कर रेलवे ने अब QR code पेमेंट की सुविधा शुरू कर रही है.
आपको बता दें की सबसे पहले डायनेमिक QR कोड डिवाइस प्रणाली को सबसे पहले बड़े-बड़े रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा. रेलवे ने योजना बनाई है कि प्रमुख स्टेशनों पर QR कोड डिवाइस का इंस्टॉलेशन किया जाएगा. धीरे-धीरे यह सुविधा छोटे और मंझोले स्टेशनों पर भी लागू की जाएगी.