बिहार से मुंबई की यात्रा अब और भी आसान हो गई है. रेलवे से खबर मिल रही है की रक्सौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, और पटना (पाटलिपुत्र), हाजीपुर, आरा , बक्सर और उत्तर प्रदेश के DDU से होते हुए मुंबई तक के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. पिछले कई दिनों से इस रूट पर यात्रियों की काफी भीड़ चल रही थी. लेकिन अब बिहार से गुजरात और महाराष्ट्र के रास्ते मुंबई जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

रक्सौल से खुलने वाली यह स्पेशल ट्रेन की गाड़ी संख्या 05557/05558 है. इस ट्रेन का नाम रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस है. यह ट्रेन रक्सौल जंक्शन से शाम 7:15 बजे खुलती है और 34 घंटे 35 मिनट की यात्रा के बाद मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर सुबह 5:50 बजे पहुँचती है. इस यात्रा में कुल 19 स्टॉपेज आते है जो बिहार , उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , गुजरात और महाराष्ट्र में होते है.

इस ट्रेन का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है की रक्सौल जंक्शन से ट्रेन 19:15 बजे शुरू होगी, यह बैरगनिया (BGU) पर 20:05 बजे पहुंचेगी और यहां पर 2 मिनट का ठहराव होगा, इसके बाद ट्रेन सीतामढ़ी (SMI) पर 20:50 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट रुकने के बाद 20:55 बजे फिर से रवाना होगी उसके बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन (MFP) पर 22:45 बजे पहुंचेगी और 30 मिनट के ठहराव के बाद 23:15 बजे आगे बढ़ेगी. फिर महाराष्ट में इस ट्रेन का रूट कुछ इस प्रकार है है.

भुसावल जंक्शन आगमन – 22:15 बजे
मनमाड जंक्शन पर आगमन 00:43 बजे होगी
कल्याण जंक्शन पर – 04:47 बजे पहुचेगी
लोकमान्य तिलक टर्मिनस : आगमन – 05:50 बजे