बिहार में सौर ऊर्जा से चलेगी ट्रेन: समस्तीपुर रेल मंडल की अनोखी पहल

बिहार में सौर ऊर्जा से ट्रेनों को संचालित करने की दिशा में एक अनोखी पहल शुरू कर दी गई है. यह देश में पहली बार होगा की कोई रेल मंडल सौर उर्जा से ट्रेन को गति देने का काम करेगी. जी हां दोस्तों ऐसा बिहार के समस्तीपुर मंडल में हो रहा है. खबर मिल रही है की समस्तीपुर रेल मंडल ने ग्राउंड माउंटेड और सौर परियोजनाओं के तहत बिजली उत्पन्न करेगी . उसके बाद उस सौर से उत्पादित बिजली से ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

पर्यावरण में बढती प्रदुषण को देखते हुए यह एक सरह्निये पहल है. सौर बिजली से ट्रेनों के परिचालन की योजना भी तैयार कर ली गई है. इस परियोजना के तहत अब ट्रेनों को सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली से चलाने की योजना है. समस्तीपुर रेल मंडल ने इसके लिए व्यापक तैयारी की है. साथ टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इस परियोजना के अंतर्गत ऊर्जा सब स्टेशन का निर्माण भी शुरू किया जाएगा जिससे सौर ऊर्जा का उपयोग करके ट्रेनों को संचालित किया जा सकेगा.

इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया की भी कवायद भी शुरू कर दी गई है. रेलवे ने दी जानकारी के अनुसार आगामी सितम्बर महीने के पहले सप्ताह से निर्माण प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. अभी तो महज टेंडर का काम ही शुरू हुआ है अब इसके बाद इस काम को कई फेज में अंजाम दिया जायेगा. कहाँ कहाँ कितना उर्जा उत्पादन किया जायेगा उसकी डिटेल निचे दी गई है.
पूर्णिया के मधेपुर में प्रतिदिन 2.5 मेगावाट बिजली होगी.
मधुबनी के पंडोल स्टेशन के पास बनने वाले सब स्टेशन से प्रतिदिन 7.5 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगी.