बिहार के सहरसा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई है. यह ट्रेन बिहार के सहरसा से गढ़बरौली , सुपौल, निर्मली, झंझारपुर सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर बस्ती बरेली, मोरादाबाद गाजियाबाद होते हुए दिल्ली के आनंद विहार जाएगी. इस रूट एक यात्री के लिए यह ट्रेन काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. अभी इस ट्रेन में सीट खाली है. जाने वाले यात्री आसानी से टिकट लेकर यात्रा कर सकते है.
ट्रेन नंबर 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल – सहरसा आरक्षित विशेष एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04032 सहरसा से हर गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी . वैसे तो सहरसा से दिल्ली के लिए कई ट्रेन है लेकिन इस त्रियन के परिचालन से यात्री को काफी आराम मिल रही है. यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन शाम 4:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 31 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी. अगस्त के 17 तारीख से इस ट्रेन की परिचालन शुरू की गई है.
वहीँ वापसी में यह ट्रेन जिकसी संख्या 04031 है जो दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से हर शुक्रवार और रविवार को खुलेगी. अगले दिन कई स्टेशन होते हुए सहरसा पहुंचेगी इस डाउन रूट की ट्रेन की परिचालन 1 नवंबर 2024 तक संचालित होगी. आनंद विहार से यह स्पेशल ट्रेन तडके सुबह 5 : 15 में सहरसा के लिए चलेगी.
यह 04032 – ANVT-SHC SPL ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव देती है. इनमें गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल और गढ़बराौली शामिल हैं.