बिहार के निवासियों के लिए मौसम विभाग ने फिर से मौसम के बारे में खुशखबरी दे दी है. बिहार और आसपास की राज्य में पिछले कुछ दिनों से उमस और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, तेज धुप और 95% से भी ऊपर Humidity के कारण पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना स्थित मौसम विभाग ने जानकारी दी है की अब मौसम में बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं. बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ ठनका का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बिहार के पश्चिम चंपारण, सिवान, भोजपुर, आरा, वैशाली, समस्तीपुर , दरभंगा, बक्सर, रोहतास, और औरंगाबाद समेत 18 जिलों में तगड़ी बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी स्थित पटना मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक लगातार जोरदार बारिश होने की उम्मीद है. जैसे जैसे बारिश तेज होगी उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है.

जुलाई-अगस्त में कम हुई बारिश, अब मानसून पकड़ेगा रफ्तार

अब तो सावन का महिना भी चला गया है लेकिन इस साल जुलाई और अगस्त महीने में बिहार में कुल बारिश सामान्य से 24% कम दर्ज की गई है. अब भादो महिना आ गया है. इस महीने में अक्सर बारिश होती है. इसीलिए भादो आते ही अब मानसून धीरे-धीरे अपने असली रूप में आ रहा है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी.

बिहार में पिछले चार दिनों से भीषण उमस वाली गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. दिन के समय तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. और रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. हालांकि अब आने वाली बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और उमस से छुटकारा मिलेगा. बीते रात भी समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधेपुरा समेत कई जिलों में बारिश हुई है.

CityAverage Max Temp (°C)Average Min Temp (°C)Average Humidity (%)
Patna33.222.175
Gaya33.521.070
Bhagalpur32.722.578
Muzaffarpur33.022.373
Darbhanga32.421.877