जैसा की आप जानते है की वर्तमान में बिहार का CM नितीश कुमार है. जो इन दिनों बिहार में कई सारे परियोजना निकाली हुई है. जिस पर अभी काम चल रहा है. मगर आज के इस आर्टिकल में हम बिहार का इकलौता इको पार्क के बारे में बताने जा रहे है. जो बिहार के कैमूर जिले में बनकर तैयार हुआ है. कैमूर जिले में बने इस इकलौता इको पार्क का उद्घाटन खुद बिहार के CM नीतीश कुमार 12 या 16 सितंबर को करेंगे.
बिहार के कैमूर जिले में इस इकलौता वन्य प्राणी इको पार्क का निर्माण कैमूर जिले के प्रसिध जगह मां मुंडेश्वरी धाम के परिसर में किया गया है. वही इस वन्य प्राणी इको पार्क में विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों को रखा गया है. कैमूर जिले के फेमस जगह मां मुंडेश्वरी धाम के 14 एकड़ जमींन में इस वन्य प्राणी इको पार्क को बनाया गया है.
कैमूर जिले में बने इस इकलौता वन्य प्राणी इको पार्क के निर्माण होने में कुल 10 करोड़ रुपये की टोटल खर्च हुई थी. सबसे खास बात तो यह है की यह बिहार का पहला वन्य प्राणी इको पार्क है. वही इस इको पार्क के ऊपर 80 फीट ऊंची एक लोहे की मीनार भी है. जिसपर से देखने पर पुरे पार्क का नजारा बेहतरीन दिखाई देता है.