बिहार में यातायात के बुनियादी ढांचे को अब एक नया मजबूत मिलने वाली है. बिहार के दरभगा के लिए बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेसवे की आखरी बाधा भी अब दूर हो गई है. पिछले कई वर्षो से आमस-दरभंगा फोरलेन एक्सप्रेसवे की कवायद चल रही है. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. बिहार के विकास के लिए यह एक्सप्रेसवे राज्य के कई प्रमुख जिलों को जोड़ने के साथ-साथ क्षेत्रीय और आर्थिक विकास को भी गति देगा. आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे (NH-119D) को भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बता दें की इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 230 किलोमीटर होगी. यह मार्ग आमस से दरभंगा तक जाएगा. रस्ते में यह एक्सप्रेसवे राजधानी पटना, जहानाबाद, नालंदा, हाजीपुर और समस्तीपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले भी शामिल होंगे.
इन जिलों को होगा खास फायदा
गया
पटना
जहानाबाद और नालंदा
हाजीपुर और समस्तीपुर
दरभंगा
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में 5000 करोड़ की अनुमानित लागत से पूरा किया जाएगा. इस परियोजना के लिए जमीन चिह्नित करने का काम तेजी से चल रहा है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार काफी समय से अटके पुनपुन इलाके में भूमि का निरीक्षण पूरा हो चुका है. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है. आमस से दरभंगा तक यात्रा का समय घटकर आधा हो जाएगा. क्सप्रेसवे के आसपास के क्षेत्रों में उद्योग, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
पुरे एक्सप्रेसवे की रूट की बात करे तो :
अमस
मथुरापुर
गुरारू
पंचनपुर
बेला
इब्राहीमपुर
ओकरी
पभेरा
रामनगर
सबलपुर
चक्सिकंदर
डभईच
बहुआरा
शाहपुर बादुनी (ताजपुर)
शिवनन्दनपुर (बुढ़ी गंडक)
बसुदेवपुर
रामनगर (लहरीसराय)
नवादा (दरभंगा)