बिहार में एयरपोर्ट, मेट्रो और वन्दे भारत ट्रेन के बाद अब फैक्ट्री लगाने पर जोर दिया जा रहा है. आपको बता दें की बिहार में औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठा लिया गया है. बीते दिन हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत राज्य के लिए कई सकारात्मक फैसले लिए गए है. खबर मिल रही है की कुल 350 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इन सभी 350 कंपनी में सबसे खास कंपनी है आईफोन बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी फॉक्सकॉन. मतलब अब iPhone का निर्माण भी बिहार में हो सकता है. वर्तमान में सभी कंपनियो के साथ बातचीत का दौर जारी है.

आगे आपको बता दें की बिहार ने औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में टाउनशिप और औद्योगिक गलियारों के निर्माण का फैसला लिया है. इसी कड़ी में सोनपुर जिल में औद्योगिक गलियारे को विकसित करने पर विचार चल रहा है. इसके अलावा एक बड़ा हवाई अड्डा बनाने की भी योजना है. सोनपुर का यह औद्योगिक गलियारा बिहार को नए औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा. लेटेस्ट खबर के मुताबिक अब तक उद्योगों के लिए 8,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. अगर हम जिलों की बात करे तो बिहार के भागलपुर, राजगीर और छपरा को हवाई कनेक्टिविटी के लिए एयरपोर्ट की कवायद काफी तेज गति से चल रही है.

आपको बता दें की औद्योगिक विकास के साथ-साथ राज्य के 10 प्रमुख शहरों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. इसमें भागलपुर, राजगीर, और छपरा जैसे शहर शामिल हैं. अब तक कुल 1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश पर सहमती बन गई है. बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का MOU फाइनल हो चुका है.

बिहार की योजना औद्योगिक विकास और उन्नति होगी.
औद्योगिक गलियारा
टाउनशिप
हवाई अड्डा
नई कंपनियां