बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल जाना हुआ आसान: पूर्णिया-नरेनपुर NH 131A फोरलेन से सिमांचल को सौगात
बिहार में रोड , एक्सप्रेसवे और हाईवे को दुरुस्त किया जा रहा है. आये दिन कोई न कोई हाईवे का लोकार्पण कार्य होता ही रहता है. पुरे बिहार में फिर से रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया गया है. जानकारी आ रही है की बिहार के पूर्णिया-नरेनपुर NH 131A फोरलेन के निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है. इस पूर्णिया-नरेनपुर NH 131A फोरलेन के निर्माण के बाद बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल की दूरी बहुत कम हो जाएगी. इस परियोजना से सिमांचल क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बना दिया है.
इस पूर्णिया-नरेनपुर NH 131A फोरलेन के बन जाने के बाद निम्नलिखित जगह के लोगो को सहूलियत होगी
पूर्णिया
नरेनपुर
कटिहार
साहिबगंज
धनबाद
कोलकता
झारखंड
पश्चिम बंगाल
सिमांचल
पूर्णिया-नरेनपुर फोरलेन
लंबाई और लागत: इस फोरलेन सड़क की कुल लंबाई 49 किलोमीटर है.
फोरलेन सड़क के निर्माण से झारखंड और पश्चिम बंगाल की दूरी लगभग 100 किलोमीटर तक कम हो गई है. अब पूर्णिया से कटिहार मात्र 20 मिनट में और पूर्णिया से साहिबगंज केवल एक घंटे में पहुंचा जा सकता है.
इस परियोजना के सामानांतर गंगा नदी पर एक बड़े पुल का भी निर्माण हो रहा है . यह फोरलेन सड़क बिहार को झारखंड और पश्चिम बंगाल से बेहतर तरीके से जोड़ेगी . पुरे सिमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए एक नई उम्मीद की किरण भी बनेगी. इस परियोजना के पूरा होने से स्थानीय निवासियों में उत्साह है.