Overview:
: 19 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट
: 40 से 50 किमी प्रति घंटे से चलेगी हवा.
: अधिकतम तपमान 40 डिग्री जा सकती है
बिहार के लगभग सभी जिलों में पिछले 15 दिनों से तेज धुप के साथ पछुवा हवा का प्रकोप है. पुरे दिन और रात में भी हवा चलती रहती है. लेकिन अब ये हवा बड़ा रूप लेने वाली है. जी हाँ बिहार में मौसम एक बार फिर से बदला हुआ नजर आएगा.
पटना स्थित मौसम विभाग ने बिहार के लगभग अधिकांश जिलों में मौसम को लेकर कई तरह की भविष्यवाणी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबकि बिहार के कई जिलों में तेज बारिश का माहौल बन रहा है. आसमान में घने बादल का आना जाना शुरू हो गया है.
कहा कहाँ होगी बारिश
साथ के साथ दिन के वक्त काफी तेज धुप भी निकल रही है. आने वाले एक या फिर दो दिनों में बिहार के लगभग 19 से 25 जिलों में मौसम ठंडा होने वाला है.
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कई इलाकों में ओले भी गिरने की सम्भावना है. वर्तमान में तेज हवा भी चल रही है. लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है की आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी हवा
किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और भागलपुर समेत इन जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावना है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
मौसम विभाग ने कहा है की Bihar में Thunderstorm का भी Alert जारी किया गया है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट के साथ लगभग 25 डिग्री के आसपास हो सकती है.
बारिश के बाद बढ़ेगी आद्रता
अभी तो हवा में नमी की मात्रा 56 प्रतिशत है. लेकिन बारिश होने के बाद हवा में आद्रता की मात्र बढ़ भी सकती है.
मौसम में हो रही यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुआ है. IMD से मिली जानकारी के अनुसार यह एक गर्त के रूप में पश्चिमी हवाओं के साथ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है.