बिहार में प्री-मानसून आ चूका है. कई इलाके में बारिश हो रही है. कुछ जिलों में अभी भी तपती धुप निकलती है. बिहार के दक्षिणी जिलों में बीते दिन प्री-मानसून के बादल ने बारिश होके मौसम में काफी राहत दिया. वहीँ उत्तरी इलाकों में अभी भी उमस के साथ कड़ी धुप है. लेकिन मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया है की आने वाले 2-3 दिन में उत्तरी बिहार में भी बारिश होगी और धुल भरी आंधी भी चलेगी.
धूल भरी आंधी से सावधान रहें और बारिश के साथ उत्तरी जिलों जैसे मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा और अररिया में बूंदा-बूंदी के आसार है. दिन भर काले बादल का आना जाना लगा रहेगा. कभी धुप तो कभी छांव भी होगी रहेगी.
बिहार के बांका जिले में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. यहाँ का टेम्परेचर 17.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने राज्य वासियों को यह हिदायत दी है की अधिकतम तापमान 41 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है. जिसके कारण लू की स्थिति भी बन सकती है.
बिहार के सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन जगहों पर धुल भरी आंधी के साथ बारिश होगी. जहाँ तक अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी और गोपालगंज सवाल है तो इन जिलों में कुछ बारिश रिकॉर्ड की गई है.