बिहार के कई जिलों में पाइपलाइन गैस कनेक्शन का लाभ जल्दी ही प्राप्त होने लगेगा. पाइपलाइन से रसोई गैस मुहैया कराना कई मायेने में फायेदेमंद है. पाइपलाइन सुविधा आ जाने से सिलिंडर के लिए लाइन में नहीं लगना होगा. और न ही गैस की चिंता रहेगी. देश के सुप्रसिद्ध कंपनी अदानी ग्रुप द्वारा शुरू किया गया है. बिहार के गया जिले के पहले फेज में, मानपुर के ग्रीन विहार कालोनी के लोगों को पाइपलाइन से गैस की पहुंच मिलने लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार पाइपलाइन से गैस के लिए कई तरफ के सुरक्षा का कदम भी उठाया गया है. सभी घरों में तीन-तीन रेगुलेटर लगाये गए है. पहला रेगुलर चूल्हे में लगा होगा, दूसरा रेगुलेटर किचन में लगा होता है और तीसरा रेगुलेटर घर के बाहर गैस के पाइप में लगा होता है. फ़िलहाल पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, छपरा, सिवान आदि जिलों में यह पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है.
पाइपलाइन से रसोई गैस का उपयोग काफी सस्ता भी होता. जानकारी के अनुसार इसमें LPG गैस 35 रुपया प्रति किलो/यूनिट के हिसाब से बिल आएगा. बिल का भुगतान दो महीने पर करना होता है. गैस के कनेक्शन के लिए शुरू के कई तरह के चार्ज भी जमा कराने होते है.
गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए मात्र 618 रुपये का खर्च आता है. कम्पनी सिक्यूरिटी के तौर पर 7 हजार रुपया लेती है. जिसमे 11 सौ और 21 सौ रुपया निबंधन के रूप में लिया जाता है. इसके अतिरिक्त, गैस की कीमत प्रति किलो लगभग 40 रुपये है।